भुवनेश्वर में खराब मौसम के कारण ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट
भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की दिल्ली से वापसी यात्रा शुक्रवार सुबह बाधित हो गई, जब उनका एयर इंडिया विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में लैंड नहीं कर सका और उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार
भुवनेश्वर में खराब मौसम के कारण ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट


भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की दिल्ली से वापसी यात्रा शुक्रवार सुबह बाधित हो गई, जब उनका एयर इंडिया विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में लैंड नहीं कर सका और उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-473 से नई दिल्ली से लौट रहे थे। विमान का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह लगभग 9:40 बजे उतरने का कार्यक्रम था। हालांकि भारी बारिश और कम दृश्यता के चलते पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया।

आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्णचंद्र महापात्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की फ्लाइट खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में लैंड नहीं कर सकी और सुरक्षित रूप से कोलकाता पहुंच गई।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश और दृश्यता कम होने की वजह से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान कई अन्य उड़ानों में भी देरी हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो