एमएम. कॉलेज फतेहाबाद में शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
-डॉ. ज्याणी ने कहा- रक्तदान से बढ़ता है सहयोग और मानवताफतेहाबाद, 5 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर एमएम कॉलेज, फतेहाबाद में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कॉलेज के इतिहास विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय क
फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते प्राचार्य।


-डॉ. ज्याणी ने कहा- रक्तदान से बढ़ता है सहयोग और मानवताफतेहाबाद, 5 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर एमएम कॉलेज, फतेहाबाद में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कॉलेज के इतिहास विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर और युवा रेडक्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय भूना के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार ज्याणी ने भाग लिया। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। मुख्यअतिथि डॉ. ज्याणी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है। प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह कार्य युवाओं के लिए जीवन का आदर्श बन सकता है। शिविर में स्टाफ सदस्य डॉ. सुरेन्द्रपाल सिद्धू और डॉ. रामगोपाल काजल ने भी रक्तदान किया। शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रमाण पत्र और धन्यवाद पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया तथा दानदाताओं की स्वास्थ्य जांच भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। एनएसएस संयोजक ने बताया कि समाज की भलाई और जरूरतमंदों की सहायता के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि यह सीधे जीवन बचाने से जुड़ा हुआ है। एनसीसी और युवा रेडक्रॉस की इकाइयों के सदस्यों ने शिविर के संचालन और प्रबंधन में सक्रिय सहयोग किया। उन्होंने रक्तदाताओं की पंजीकरण प्रक्रिया, स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त संग्रहण केंद्र पर सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित किए। एमएम कॉलेज परिवार ने सभी रक्तदाताओं, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कॉलेज प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि समाज में सहयोग, परोपकार और सेवा की भावना को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में एक बैनर भी लगाया गया, जिस पर संदेश ‘बी ए ब्लड हीरो, गिव ब्लड’ अंकित था। प्रेरक संदेश ने उपस्थित जनसमूह को रक्तदान के महत्व का गहन बोध कराया। शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायी अनुभव बताया और संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करेंगे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह ने किया । इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस कोर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी कोहली, एनएसएस ब्वॉयज यूनिट इंचार्ज डॉ. विकेश सेठी,गर्ल्स यूनिट इंचार्ज प्रो. प्रतिभा मखीजा, एनसीसी ब्वॉयज इंचार्ज लै. विनोद कुमार व गर्ल्स इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा