विधायक सरयू राय के कैंटीन प्रभारी राजू राव का निधन
पूर्वी सिंहभूम, 5 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के करीबी और कैंटीन प्रभारी राजू राव का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। 21 वर्ष पूर्व पत्रकारिता जगत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजू राव ने न सिर्फ मीडि
राजू राव का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 5 सितंबर (हि.स.)।

झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के करीबी और कैंटीन प्रभारी राजू राव का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। 21 वर्ष पूर्व पत्रकारिता जगत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजू राव ने न सिर्फ मीडिया क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि कई युवाओं को कैमरा संचालन की बारीकियां भी सिखाईं।

राजू राव को विधायक सरयू राय ने उनकी सक्रियता और कर्मठ कार्यशैली को देखते हुए पार्टी का वरीय सदस्य बनाया था। इसके बाद उन्हें सरयू राय की ओर से संचालित पांच रूपये वाले जनसेवा कैंटीन का प्रभारी नियुक्त किया गया। बीते दो सितंबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ( टीएमएच ) ले जाया गया। जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर परिवारजन उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल, तमोलिया ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजू राव के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक