हीराकुद बांध के 20 गेट खोले गए, जलस्तर क्षमता के करीब; महानदी में बाढ़ का तत्काल खतरा नहीं
भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा से बढ़ते जलप्रवाह को देखते हुए हीराकुद बांध प्राधिकरण ने शुक्रवार को चार और गेट खोल दिए। इसके साथ कुल 20 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में बाएं तट पर 13 और दाए
हीराकुद बांध के 20 गेट खोले गए, जलस्तर क्षमता के करीब; महानदी में बाढ़ का तत्काल खतरा नहीं


भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा से बढ़ते जलप्रवाह को देखते हुए हीराकुद बांध प्राधिकरण ने शुक्रवार को चार और गेट खोल दिए। इसके साथ कुल 20 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में बाएं तट पर 13 और दाएं तट पर 7 गेटों से पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

बांध अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल जलाशय में 2,09,512 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी का प्रवाह हो रहा है, जबकि 2,27,308 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर अब अधिकतम क्षमता से केवल साढ़े तीन फीट नीचे है। इसके बावजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महानदी नदी में फिलहाल बाढ़ का कोई तात्कालिक खतरा नहीं है, क्योंकि बांध में पर्याप्त जलधारण क्षमता मौजूद है।

अधिकारियों ने संकेत दिया कि यदि जलप्रवाह और बढ़ा तो अतिरिक्त गेट खोले जा सकते हैं। बांध से छोड़ा गया पानी लगभग 30 घंटे में मुंडली पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा की तीव्रता और नए जलप्रवाह की मात्रा के आधार पर दोपहर तक स्थिति का स्पष्ट आकलन किया जा सकेगा।

----

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो