शिक्षक दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि, शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद् ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त शिक्षकों को हार्दिक
शिक्षक दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि, शिक्षकों को दी शुभकामनाएं


भुवनेश्वर, 5 सितंबर (हि.स.)। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद् ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

श्री प्रधान ने कहा कि शिक्षक केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे समाज को दिशा देने वाले, जीवन को मूल्य प्रदान करने वाले और अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने वाले पथप्रदर्शक होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक हमें सोचने की दृष्टि, जीवन जीने की कला और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाते हैं। मंत्री ने आह्वान किया कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो