शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज 5 सितं
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का छाया चित्र


प्रयागराज, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज 5 सितंबर को आयोजित संगोष्ठी वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिकाएवं शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित होंगे l

शिक्षक दिवस के अवसर पर दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में संपन्न होगा l

जिसमें सांसद विधायक एवं प्रयागराज के अन्य जनप्रतिनिधि तथा भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, जहां शिक्षकों का सम्मान उपमुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा किया जाएगा l

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं जनमानस से भेंट करेंगे साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भी उपस्थित रहेंगे, और लगभग साढे पांच बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ को प्रस्थान करेंगे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल