Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 5 सितंबर (हि.स.) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूलों में पारंपरिक परिधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन किया।
चाईबासा के सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चे रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में दिखे। इनमें से कोई बच्चा बंगाली पोशाक में नजर आया, तो कोई पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय परिधान में दिखाई दिया।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आत्मविश्वास से रैम्प पर चलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के जरिए बच्चों में देश की विविध संस्कृति को जानने और समझने की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को गुलदस्ता, फूल, और कलम भेंट कर उन्के प्रति सम्मान जताया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष सहित शिक्षिका श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती, सुहानी कुमारी, ललिता दास और निकिता कुमारी उपस्थित थीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें इसी तरह अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक