जगदलपुर :कच्चे मकान की दीवार गिरने से मासूम की मौत, दादी घायल
जगदलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ग्राम अलनार में बीती रात एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
दीवार गिरने से मासूम की मौत, दादी घायल


जगदलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ग्राम अलनार में बीती रात एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, आज शुक्रवार काे पोस्टमार्टम के बाद शव काे परिजनाें काे साैंप दिया गया । दरअसल चार कमरे के कच्चे घर में परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे। बीती रात रात करीब ढाई बजे अचानक दीवार ढह गई और मलबे में बच्चा व दादी दब गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे