फतेहाबाद में घग्गर ड्रेन टूटने से सैंकड़ों एकड़ खेत जलमग्न,लोगों की मुश्किलें बढ़ी
फतेहाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में गुरूवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले में फतेहाबाद, रतिया, भट्टू, भूना, टोहाना व जाखल में जारी बरसात ने लोगों की परेशानियों का बढ़ा दिया है। जलभराव की मार झेल रहे भूना के लोगों की मुश्किलों को आज हुई
फतेहाबाद। बरसाती पानी में डूबा भूना शहर।


फतेहाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में गुरूवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले में फतेहाबाद, रतिया, भट्टू, भूना, टोहाना व जाखल में जारी बरसात ने लोगों की परेशानियों का बढ़ा दिया है। जलभराव की मार झेल रहे भूना के लोगों की मुश्किलों को आज हुई बरसात ने ओर ज्यादा बढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों से पूरा प्रशासनिक अमला भूना में डेरा जमाए बैठा है। डीसी मनदीप कौर स्वयं भूना में रहकर पानी निकासी कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं। गुरूवार को बरसात के चलते जिले के भट्टू खंड के गांव रामसरा के पास घग्गर ड्रेन टूटने से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने देखा कि ड्रेन के तटबंध में लगभग 20 फुट की दरार आ गई है। लोग तुरंत एकजुट होकर मिट्टी के बैग डालकर दरार को पाटने में जुट गए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दरार बढक़र करीब 35 फुट तक पहुंच गई, जिससे खेतों में पानी भरना शुरू हो गया। अब तक लगभग 200 एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस बारे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है। इसी बीच इलाके में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश जारी रहने से ड्रेन की दरार पाटने में और भी मुश्किलें आ रही हैं। इसके अलावा फतेहाबाद शहर में सुबह 7 बजे शुरू हुई बरसात के बाद शहर की सडक़ें जलमग्न हो गई। सडक़ों पर कई-कई फुट पानी भरा पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा