महिलाओं के साथ हमेशा रहेगा महिला आयोग : पुष्पा पांडे
बरेली, 4 सितंबर (हि.स.)। नव पंख फाउंडेशन की ओर से राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे के सफलतम कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को बरेली के एक रेस्टोरेंट में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुष्पा पांडे ने कहा कि उत्
पराग रेस्टोरेंट में आयोजित अभिनंदन समारोह में पुष्पा पांडे का स्वागत करते नव पंख फाउंडेशन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक।


पराग रेस्टोरेंट में आयोजित अभिनंदन समारोह में पुष्पा पांडे का स्वागत करते नव पंख फाउंडेशन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक।


बरेली, 4 सितंबर (हि.स.)। नव पंख फाउंडेशन की ओर से राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे के सफलतम कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को बरेली के एक रेस्टोरेंट में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुष्पा पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य महिला आयोग महिलाओं की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि बीते एक वर्ष में महिलाओं से जुड़े अनेक मामलों का निस्तारण आयोग ने तत्परता से किया है।

उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को आगे आकर नेतृत्व संभालना होगा। आधी आबादी अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राज्य महिला आयोग हर उस महिला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, जो समाज में बदलाव लाना चाहती है।

समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का पुष्पा पांडे ने आभार जताया। कार्यक्रम में रुद्रा, लक्ष्मीकांत अवस्थी, विवेक शर्मा, पूजा सिंह एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दाैरान फाउंडेशन के संजय वर्मा, रंजन सिंह, प्रेम आर्यन, अमित पांडे, सचिन राय, विपिन सिंह, अतुल शर्मा, राजेश शर्मा एवं शाहिद ने भी शिरकत की। संचालन संतोष कुमार ने किया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार