Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले में भारी बारिश और बाढ़ के बीच नगरसेना के जवानाें ने सूचना पर पेद्दाजोजेर गांव से निमोनियां से पीड़ित दो नन्हे बच्चों काे उफनते वेरुदी नदी पार कर सुरक्षित उपचार के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया है। मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार काे चाराे ओर से पानी से घिरे पेद्दाजोजेर गांव में बच्चाें की तबियत खराब हाेने पर निराश और चिंतित परिजनों ने नगरसेना के बाढ़ बचाव दल से मदद की गुहार लगाई । सूचना मिलते ही जवान तत्काल नाव लेकर पेद्दाजोजेर गांव पहुंचे और वेरुदी नदी की खतरनाक धारा को पार करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला । रेस्क्यू के बाद बच्चों को मेडिकल स्टाफ की टीम को सौंपा गया। जहां उनका तत्काल इलाज शुरू हुआ। अस्पताल पहुंचने के बाद बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली और नगर सेना के जवानों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे