Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव , 4 सितंबर (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब के पास बने डिवाइडर को तोड़कर बंधा तालाब में अटक गया। इस घटना में चालक और परिचालक दोनों को चोट आई है, लेकिन काेई जन हानि नहीं हुई। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक बचेली से लौह अयस्क लेकर रायपुर के लिए निकला था, लेकिन कोंडागांव में हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को वन-वे करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बचेली निवासी चालक नीलेश कुमार चला रहा था। ट्रक बचेली से रायपुर की ओर लोह अयस्क लेकर जा रहा था। बंधा तालाब के पास चालक ने अचानक सामने से किसी को आता देखकर जैसे ही ब्रेक लगाया, इसके साथ ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए तालाब में जा घुसा, इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि ट्रक तालाब किनारे लगे बिजली के खंभे से नहीं टकराया और दूसरी दिशा से आ रहे वाहनों से भी टक्कर होने से बच गया। जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे