Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 4 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने तमिलनाडु के सरकारी कार्यालय के हॉल में लगी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को नष्ट करने और हटाने की कड़ी निंदा की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने साेशल मीडिया एक्स पर कहा कि तेनकासी जिले के कदयानल्लूर नगर पालिका हॉल में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाना और नष्ट करना बेहद निंदनीय है।
हॉल में जगह का चयन कुछ महीने पहले लाए गए एक प्रस्ताव के आधार पर किया गया था और तेनकासी निगम के भाजपा पार्षद रेवती, माहेश्वरी और शंकरनारायणन ने प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई है। लेकिन सत्तारूढ़ डीएमके सरकार ने यह कहते हुए तस्वीर हटा दी है कि प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई है।
जब सभी डीएमके नेताओं की तस्वीरें बिना किसी भेदभाव के सरकारी कार्यालयों में लगी हैं, तो प्रधानमंत्री की तस्वीर पर इतने प्रतिबंध क्यों हैं? क्या यही सम्मान है जो डीएमके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है?
यह पहली बार नहीं है कि जब तमिलनाडु प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है। कुछ दिन पहले, कयालपट्टनम में प्रधानमंत्री के बैनर लगाए गए थे, जिसे फाड़ दिया गया है। तमिलनाडु में असामाजिक गतिविधियां जारी हैं। पिछले चार वर्षों से यह राज्य डीएमके की राजनीतिक तोड़फोड़ का गवाह रहा है। प्रधानमंत्री का इस तरह से अपमान करने वालों को आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके पार्टी द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV