अनंत चतुर्दशी काे मेन रोड से भगवान श्रीगणेश की विसर्जन झांकी निकालने सक्षम ने साैंपा ज्ञापन
जगदलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में अनंत चतुर्दशी पर मेन रोड से शहर में स्थापित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन करने हेतु व्यवस्था करने की मांग को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने एसडीएम को आज गुरूवार काे ज्ञापन सौंपा है। ज्ञ
सक्षम ने साैंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में अनंत चतुर्दशी पर मेन रोड से शहर में स्थापित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन करने हेतु व्यवस्था करने की मांग को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने एसडीएम को आज गुरूवार काे ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सक्षम पदाधिकारियों ने कहा है कि इस साल भी पिछले साल की तरह 6 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी का पर्व पड़ रहा है। अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन धूम-धाम से किया जाता है, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों से भव्य झांकिया विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती हैं, ताकि शहर के लोग भगवान श्रीगणेश के दर्शन कर सकें।

सक्षम ने बताया कि बीते साल ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां के तहत मेन रोड पर सजावट की गई थी। इसें लगाए गए गेट्स की ऊंचाई काफी कम रखी थी, जिसकी अनुमति प्रशासन ने दी थी। इसके कारण अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ और स्थिति विवाद तक पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से झांकियां मेन रोड से निकलती रही हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से विवाद के हालात पैदा हो गए। प्रशासन के खेद प्रकट करने और आश्वासन के बाद झांकियों को पहली बार मेन रोड से नहीं निकालकर दूसरे रास्ते से विसर्जन कुंड तक लेकर जाने सक्षम सहित हिंदू समाज सहमत हुए थे। इस साल दोबारा वही हालात बनते दिख रहे हैं। ऐसे में सक्षम ने प्रशासन को पूर्व से ही इस विषय पर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा है, कि इस मामले पर प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे कि गणपति की झांकियां मेन रोड से होकर गुजर सके। इस दौरान शुभम गुप्ता, सुनील नत्थानी, डिंपू सिंह, अवधेश शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे