ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जीएसटी सुधारों पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया
भुवनेश्वर, 4 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ऐतिहासिक नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधारों को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जीएसटी सुधारों पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया


भुवनेश्वर, 4 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ऐतिहासिक नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधारों को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुधार राष्ट्र के लिए एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर साबित होंगे। इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सशक्त होंगे, नए रोजगार सृजित होंगे, उपभोग बढ़ेगा और सबसे महत्वपूर्ण, आमजन की वित्तीय क्षमता मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि यह पहल एक जन-केन्द्रित सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो समाज के हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो