Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 4 सितंबर (हि.स.)। ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि ओडिया संगीत जगत में अहम योगदान देने वाले मजूमदार को बीते रविवार को पहले कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मजूमदार से जुड़े लाेगाें के अनुसार, उन्हें लिवर संबंधी समस्याओं और पोटैशियम की कमी से जूझना पड़ रहा था, जिसके कारण उनकी हालत नाजुक हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें उन्नत इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया।
वर्तमान में मजूमदार का उपचार एम्स भुवनेश्वर में चल रहा है, जहां उनके परिजन लगातार उनके साथ मौजूद हैं। इससे पहले कटक स्थित निजी अस्पताल में ओडिया फिल्म जगत की कई हस्तियाँ, जिनमें अभिनेता प्रद्युम्ना लेनका और श्रीतम दास शामिल हैं, उनसे मिलने पहुंचे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो