पूर्वी सिंहभूम में डायरिया रोग से बचाव के लिए प्रभावित गांवों में लगे मेडिकल कैंप
पूर्वी सिंहभूम, 4 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में डायरिया के मामले आने के बाद गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। इन शिविरों में डा
डायरिया मरीज की जांच करते डाक्टर


पूर्वी सिंहभूम, 4 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में डायरिया के मामले आने के बाद गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की जांच की।

इन शिविरों में डायरिया से ग्रस्त मरीजों को लक्षणों के अनुरूप दवाइयां और ग्रामीणों को स्वच्छता, साफ पेयजल सेवन तथा खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी गई।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बोड़ाम प्रखंड के बेलगोडा और पटमदा प्रखंड के पुरनाडीह गांव में डायरिया के मरीजों की सूचना मिलने के बाद, उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया था।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि इस रोग से निजात पाने के लिए जिला स्तर पर प्रखंडवार जांच टीमें गठित की हैं। इसके अलावा, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखने, डायरिया पीड़ितों की पहचान कर तत्काल इलाज उपलब्ध कराने और नियमित रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस रोग के लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य टीम को सूचना दें।

उन्होंने इस रोग से बचने के लिए गुनगुना पानी पीने, लगातार हाथ धोने और खुले में शौच से परहेज करने की सलाह दी। जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की जांच और आवश्यकता पड़ने पर क्लोरीनेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक