बरेली में पांच शातिर अपराधी छह माह के लिए जिला बदर
बरेली, 04 सितम्बर (हि.स.) । अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने पांच शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की अपराध के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत की है। सभी पर हत्या, ल
जिलाधिकारी अविनाश सिंह


बरेली, 04 सितम्बर (हि.स.) । अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने पांच शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की अपराध के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत की है। सभी पर हत्या, लूट, चोरी, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

जिला बदर किए गए अपराधियों में थाना बहेड़ी के आशिफ उर्फ लंगड़ा पर 24, तस्लीम उर्फ कलुआ पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं थाना इज्जतनगर के विशाल यादव पर 7, विकास पर 4 और नाजिम पर 3 मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने इन्हें समाज और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए बरेली की सीमा से बाहर भेजने के आदेश दिए।

इसी के साथ जिला प्रशासन ने शस्त्र निरस्तीकरण की एक कार्यवाही को भी उपशमित कर दिया। थाना भमोरा क्षेत्र के रति राम पुत्र रामलाल का लाइसेंसी शस्त्र निरस्त किया जाना था, लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने के कारण यह प्रक्रिया समाप्त कर दी गई।

प्रशासन का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार