केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी सुधारों को बताया समय से पहले दीवाली का तोहफ़ा, ओडिशा को होगा विशेष लाभ
भुवनेश्वर, 4 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार देर शाम लागू किए गए नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधारों को राष्ट्र के लिए समय से पहले दीवाली का तोहफ़ा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्व
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी सुधारों को बताया समय से पहले दीवाली का तोहफ़ा, ओडिशा को होगा विशेष लाभ


भुवनेश्वर, 4 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार देर शाम लागू किए गए नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधारों को राष्ट्र के लिए समय से पहले दीवाली का तोहफ़ा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किए गए वादे की पूर्ति है।

प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रक्रिया सुधार और कर दरों के युक्तिकरण से प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में नई ऊर्जा आएगी और देश आर्थिक विकास एवं ईज़ ऑफ लिविंग के एक नए युग में प्रवेश करेगा।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों का प्रभाव कृषि, बागवानी, वानिकी, वस्त्र, हस्तशिल्प, स्वास्थ्य, बीमा, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और आवश्यक वस्तुओं तक व्यापक रूप से होगा। इससे समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से मध्यमवर्ग को राहत और लाभ मिलेगा।

प्रधान ने ओडिशा को होने वाले विशेष लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंदू पत्ता राज्य के लाखों तोड़इयों और व्यापारियों की आर्थिक रीढ़ है। जीएसटी दर को 18% से घटाकर 5% करने से केंदू पत्ता उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, रोजगार सृजित होगा और ग्रामीण कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सुधारों में आम नागरिक को केंद्र में रखकर न केवल समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा की है बल्कि भारत को वैश्विक आर्थिक लक्ष्यों की ओर अग्रसर करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो