जुलूसों में न लगाएं विदेशी झंडे और नारे, सिर्फ तिरंगा ही लगाएं : मौलाना रज़वी
बरेली, 4 सितंबर (हि.स.)। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर नौजवानों से खास अपील की है। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान का प्रमोट किया गया नारा “सर तन से जुदा” किसी भी हाल में अपने
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी


बरेली, 4 सितंबर (हि.स.)। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर नौजवानों से खास अपील की है। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान का प्रमोट किया गया नारा “सर तन से जुदा” किसी भी हाल में अपने जुलूसों में न लगाएं। उन्होंने साफ कहा कि यह नारा इस्लाम की शिक्षाओं और मुल्क की गंगा-जमुनी तहज़ीब दोनों के खिलाफ है।

मौलाना रज़वी ने फिलीस्तीन मुद्दे पर कहा कि मुसलमानों के दिल में फिलीस्तीनियों के लिए हमदर्दी है और इस्राइल की ज्यादतियां सबके सामने हैं, लेकिन इसके बावजूद ईद मिलादुन्नबी के जुलूसों में फिलीस्तीन का झंडा लहराना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ फिलीस्तीन बल्कि पाकिस्तान, ईरान, तुर्की जैसे किसी भी विदेशी मुल्क के झंडे अपने जलसे और जुलूसों में न लगाएं।

मौलाना ने कहा कि अगर झंडा ही लगाना है तो अपने वतन-ए-अज़ीज़ भारत का तिरंगा झंडा लगाएं। तिरंगा हमारी पहचान और हमारी शान है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि विदेशी झंडों का इस्तेमाल न सिर्फ अख्लाकी तौर पर गलत है बल्कि कानूनन भी जुर्म है। इसलिए सबको चाहिए कि अपने जुलूसों को अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देने वाला बनाएं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार