प्रयागराज नगर निगम के प्रत्येक जोन में लगाया जाएगा दिव्यांग चिन्हॉकन शिविर
प्रयागराज,04 सितम्बर(हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज ​नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक जोन में दिव्यांग चिन्हॉकन शिविर लगाएगा। पहला शिविर जोन एक एवं जोन 6 में 6 सितम्बर को चिन्हॉकन शिविर शुरू हो जाएगा। शिविर में ऐसे दिव्यांगों को चिन्हित किय
प्रयागराज नगर निगम का छाया चित्र


प्रयागराज,04 सितम्बर(हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज ​नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक जोन में दिव्यांग चिन्हॉकन शिविर लगाएगा। पहला शिविर जोन एक एवं जोन 6 में 6 सितम्बर को चिन्हॉकन शिविर शुरू हो जाएगा। शिविर में ऐसे दिव्यांगों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्हे तीन वर्ष पूर्व सहायक उपकरण योजना का लाभ पा चुके है। ऐसे दिव्यांगजनों को इस वित्तीय वर्ष में सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी गुरूवार को ए.के.गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, ब्रेल किट एवं एम.आर. किट आदि से लाभान्वित करने के लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अभी तक नहीं हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू.डी.आई.डी.) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित योजनाएं यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण एवं संचालन एवं करेक्टिव सर्जरी और कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा।

जाने किस दिन और कहां लगेगा दिव्यांजन चि​न्हॉकन शिविर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक

उन्होंने बताया कि नगर निगम के जोन एक और जोन 6 के खुल्दाबाद काला डांडा में 6 सि​तम्बर को शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह नगर निगम जोन 2 के कार्यालय परिसर कोठापार्चा में 8 सितम्बर को दिव्यांजन चिन्हॉकन शिविर लगेगा। इसी क्रम में जोन-03 एवं 07 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर कटरा में 09 सितम्बर को लगाए जाएगा, जोन-04 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर अल्लापुर में 10 सितम्बर, जोन-05 में चिन्हांकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर सब्जी मण्डी नैनी में 11 सितम्बर एवं जोन-08 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर झूॅसी में 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक किया जायेगा।

जाने क्या—क्या लाने होंगे कागजात

उन्होंने बताया कि चिन्हांकन शिविर में विभागीय योजनान्तर्गत पंजीकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन को अपना आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यू.डी.आई.डी. कार्ड एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल