Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले में हुई भारी वर्षा और जलभराव के कारण प्रभावित किसानों की सुविधा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर, 2025 तक किसानों के लिए खुला रखने के आदेश जारी किए हैं। इस पोर्टल पर किसान अपने खेतों में हुई फसल खराबी और जलभराव की स्थिति को दर्ज करा सकते हैं। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि किसान पोर्टल पर अपना आवेदन दर्ज करते समय सही-सही विवरण भरें। इससे नुकसान का आंकलन करने में आसानी होगी और क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी उद्देश्य से ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल को जारी रखा गया है ताकि कोई भी पात्र किसान अपनी शिकायत दर्ज करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग व कृषि विभाग की टीमें भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। किसानों से अपील है कि वे समय सीमा के भीतर पोर्टल पर अपनी जानकारी अवश्य दर्ज कराए।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा