मुख्यमंत्री ने शोणितपुर जिले के दुरुंग टी एस्टेट में चाय पर्यटन परियोजना का शुभारंभ किया
शोणितपुर (असम), 04 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को शोणितपुर जिले के दुरुंग टी एस्टेट में चाय पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ किया। इस पहल को असम पर्यटन वि
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा शोणितपुर जिले के दुरुंग टी एस्टेट में चाय पर्यटन परियोजना का शुभारंभ करते हुए।


शोणितपुर (असम), 04 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को शोणितपुर जिले के दुरुंग टी एस्टेट में चाय पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ किया। इस पहल को असम पर्यटन विकास निगम द्वारा लागू किया गया है, जिसका लक्ष्य राज्य के चाय बागानों को आकर्षक पर्यटन स्थलों में बदलना है।

इस परियोजना के अंतर्गत दुरुंग टी एस्टेट के हेरिटेज बंगले को लग्ज़री होटल ‘द पोस्टकार्ड’ में तब्दील किया गया है, जिसे मशहूर पोस्टकार्ड होटल समूह ने विकसित किया है। मुख्यमंत्री ने होटल और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि इस प्रकार की पहलें असम में चाय पर्यटन को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने कहा कि कई जाने-माने लोग पहले ही होटल का दौरा कर चुके हैं और राज्य से बाहर के पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग भी कर रखी है। इससे न केवल नई आर्थिक गतिविधि शुरू हुई है बल्कि असम की चाय विरासत, हरियाली और चाय बागान मजदूरों की अनूठी जीवनशैली को भी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चाय पर्यटन से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर सांसद रंजीत दत्ता, विधायक कृष्ण कमल तांती एवं पद्म हाजरिक, दुरुंग टी एस्टेट के मालिक मृगेन जलान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश