Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा,4 सितंबर (हि.स) उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में 6 सितंबर को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आशीर्वचन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से रूबरू होकर आशीष देंगे। आगरा के तार घर मैदान में इस बड़े कार्यक्रम की तैयारी चल रही हैं। महाराज की आगमन को लेकर जगह होर्डिंग्स लगाये गये हैं। कार्यक्रम के लिए तोर घर मैदान में भूमि पूजन बुधवार को किया गया।
6 सितंबर को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठ के मठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगरा में पहली बार आशीर्वचन और सत्संग कार्यक्रम सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत तारघर मैदान में आयोजित किया जाएगा। उनके आगरा आगमन को लेकर अनुयायियों और श्रद्धालुओं में एक उत्साह और खुशी की लहर है। इस कार्यक्रम में लगभग 30 से 40 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। आगरा में बागेश्वर धाम महाराज का प्रथम कार्यक्रम होने के कारण लोगों में जिज्ञासा है।
कार्यक्रम के आयोजक पुष्कल गुप्ता ने बताया कि महाराज जी का कार्यक्रम एक दिवसीय और कुछ घंटे का ही है फिर भी हम लोग कार्यक्रम में अनुमान से अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए और बरसात का मौसम होने के कारण जर्मन हैंगर की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो। स्थानीय पुलिस भी हाथरस में भोले बाबा के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए सभी कारगर उपाय अपनाने की तैयारी में है।
बताते चलें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम नमक धार्मिक स्थल के पीठाधीश हैं हर एक मंगल और शनिवार को बहुत बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर उनके दर्शन और सत्संग के लिएके लिए आतुर रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay