Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। आम जनता को राहत देने तथा छोटे व्यवसायों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी स्लैब सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। यह बदलाव आने वाले समय में आम जनता और व्यापारियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने गुरुवार काे कही। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमेशा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। वित्त मंत्री द्वारा घोषित नए प्रावधानों के तहत दूध, रोटी, परांठा, छेना समेत कई दैनिक उपयोग के फूड आइटम्स को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों में काम आने वाली दवाएं भी टैक्स फ्री कर दी गई हैं। इससे सीधे तौर पर आम आदमी को राहत मिलेगी और इलाज का खर्च भी कम होगा। लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है ताकि समाज में संतुलन बना रहे और नशे पर अंकुश लगे। बीजेपी नेता ने कहा कि छोटे दुकानदारों, किराना व्यवसायियों और मध्यम वर्ग के कारोबारियों को भी नए स्लैब का सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने कई जरूरी घरेलू सामानों और बच्चों के उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम से व्यापार सुगम और पारदर्शी होगा। प्रवीण जोड़ा ने कहा कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू होंगे। इससे न केवल गरीब और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी बल्कि समानता और न्याय का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह पहल ऐतिहासिक है, जिसने हर वर्ग का ख्याल रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा