सर्पदंश से ग्रामीण की स्थिति गंभीर
खूंटी, 3 सितंबर (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के मरचा बनाबीरा गांव में मंगलवार की देर रात दामोदर बड़ाईक ( 50) को जहरीले सांप ने काट लिया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जानकारी
सर्पदंश से ग्रामीण की स्थिति गंभीर


खूंटी, 3 सितंबर (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के मरचा बनाबीरा गांव में मंगलवार की देर रात दामोदर बड़ाईक ( 50) को जहरीले सांप ने काट लिया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दामोदर बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा