Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 3 सितंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की पलामू प्रमंडलीय बैठक बुधवार को सत्यम रेस्ट हाउस, मेदिनीनगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता रामदत्त मिश्रा ने की। इसमें पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के सभी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत और मदरसा विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, मोर्चा पदाधिकारी, शिक्षक प्रतिनिधि और शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के लिए डिग्री कॉलेजों की तरह 75 प्रतिशत अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल में रखा जाए। साथ ही वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त कर सेवा नियमावली बनाकर शिक्षकों को सरकारी संवर्ग में समाहित करने, शिक्षा विभाग की ओर से 17 मार्च 2023 को जारी पत्र को लेकर में स्थायी समाधान लाने और शासी निकाय और अवधि विस्तार के नाम पर वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुदान राशि से वंचित किए जाने जैसी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शिक्षक दिवस (5 सितंबर) को रांची राजभवन के समक्ष धरना दिया जाएगा । पलामू प्रमंडल के सभी वित्तरहित शिक्षक-कर्मचारी बड़ी संख्या में इस आंदोलन में भाग लेकर अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षक-कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि मोर्चा की ओर से आगे रखे जाने वाले किसी भी आंदोलनात्मक कार्यक्रम में वे पूरी ताकत के साथ शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार