युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना सांसद खेल महोत्सव का उददेश्‍य : सांसद
पलामू, 3 सितंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में खेलप्रेमियों और विशिष्ट लोगों की बैठक परिसदन सभागार में बुधवार को हुई। बैठक में खेल आयोजकों के साथ पंचायत, विधानसभा और लोकसभा स्तरीय खेल के आयोजन के लि
बैठक करते सांसद वीडी राम


पलामू, 3 सितंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में खेलप्रेमियों और विशिष्ट लोगों की बैठक परिसदन सभागार में बुधवार को हुई। बैठक में खेल आयोजकों के साथ पंचायत, विधानसभा और लोकसभा स्तरीय खेल के आयोजन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

सांसद ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को समर्पित है। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा को निखारते हुई उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

उन्होंने लोगों को सांसद खेल महोत्सव के लिए अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया। सांसद ने बताया कि यह पंजीयन पोर्टल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खुल चुका है और 20 सितंबर तक इसमें पंजीयन करने की अंतिम तिथि है। महोत्सव में कम से कम 8 खेलों का चयन किया जाएगा, जिसमें पांच पारंपरिक और तीन देशज खेल शामिल होंगे एवं इसमें अधिकतम खेलों की कोई सीमा नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार