Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 3 सितंबर (हि.स.)। खूंटी जिले में जंगली हाथियों का आतंक और खूनी खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शायद ही कोई ऐसी रात गुजरती है, जब हाथी किसी न किसी गांव में आतंक न मचाते हों। मंगलवार की रात को भी रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव के नजदीक जंगल में जंगली हाथी ने 32 वर्षीय कृष्णा सिंह नामक युवक को कुचलकर मार डाला। कृष्णा सिंह स्थानीय ग्रामीणों के साथ गांव में घुसे एक जंगली हाथी को गांव से जंगल की ओर भगा रहा था। इसी दौरान जंगली हाथी ने कृष्णा पर हमला कर दिया और उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी गई, पर बुधवार की सुबह सात बजे तक विभाग का न अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और न ही कर्मचारी। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा सिंह को कुचलने के बाद जंगली हाथी शव के नजदीक घंटो खड़ा रहा। इसके कारण रात में स्थानीय ग्रामीण शव को ला नहीं सके। घटना की सूचना रनिया थाना की पुलिस को दे दी गई है। कृष्णा सिंह शादीशुदा था। उसकी पत्नी के अलावा छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। वह गांव में रहकर खेती किसानी का कार्य करता था। बोंगतेल गांव में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथी लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं। इस कारण गांव में दहशत का माहौल है। शाम होने के बाद लोगों ने घरों से निकलना छोड़ दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा