फतेहाबाद में साइबर ठगों ने किसान से लोन किस्त के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, केस दर्ज
फतेहाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल कस्बे के एक किसान से साइबर ठगों ने ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। नकली रसीद का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर जाखल पुलिस ने अज्ञात ठग
थाना जाखल


फतेहाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल कस्बे के एक किसान से साइबर ठगों ने ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। नकली रसीद का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर जाखल पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 2, जाखल निवासी जगसीर सिंह ने कहा है कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत दिवस उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम तरसेम बताया और कहा कि वह कोटक महिन्द्रा बैंक, टोहाना में लगा हुआ है। उसने कोटक महिन्द्रा बैंक से एक ट्रैक्टर पर लोन ले रखा है। उसकी किस्त 6 महीने बाद बैंक खाते से कटती है। जगसीर ने कहा कि कॉल करने वाले तरसेम ने उससे कहा कि इस बार बैंक की छुट्टी होने के कारण उसके ट्रैक्टर की किस्त नहीं कटेगी। वह किस्त के पैसे उसके खाते में डाल दें, वह उसके ट्रैक्टर की किस्त कटवा देगा। जगसीर ने बताया कि उसने उक्त व्यक्ति की बातों पर विश्वास करके 8 मई को एसबीआई जाखल के बैंक अकाऊंट से भेजे गए स्कैनर पर 50 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद 3 जून को फिर उसने भेजे गए स्कैनर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस तरह उसने कुल एक लाख रुपये उक्त व्यक्ति को ट्रांसफर किए हैं। इसके बाद 16 जून को उसके पास कोटक महिन्द्रा बैंक की लोन रसीद 79700 रुपये की भेज दी। जब उसने बैंक में जाकर उस रसीद को चैक करवाया तो उसे पता चला कि यह रसीद नकली थी। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब जाखल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा