Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश्वर सिंह राणा को भाजपा जम्मू जिला का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बुधवार को आरएस पुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृजेश्वर सिंह राणा को सम्मानित किया तथा जिला प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें मुबारकबाद दी।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवीन भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर जम्मू जिला का प्रभारी बनने पर बृजेश्वर सिंह राणा ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा की पार्टी ने उन पर जो जिम्मेदारी दी है वह उस पर खरा उतरने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ समाज की बेहतरी में भी अपना योगदान देंगे।
इस मौके पर बाढ़ तथा बारिश के कारण बने हालातों पर भी चर्चा की गई और बृजेश्वर राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनें तथा उनका समाधान करने हेतु पूरा प्रयास करें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नवीन भारती ने कहा कि बृजेश्वर सिंह राणा पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और अब पार्टी की तरफ से उन्हें भाजपा जम्मू जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह