विवि छात्रसंघ चुनाव को लेकर याचिका पर सुनवाई 15 को
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के चुनाव कराने के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 सितंबर तक टाल दी है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश जय राव व दो अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए
कोर्ट


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के चुनाव कराने के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 सितंबर तक टाल दी है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश जय राव व दो अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि जय राव की याचिका में राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश कर दिया है। जिसमें कहा गया कि इस सत्र में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं वहीं विवि प्रशासन का भी जवाब आ गया है। वहीं इस याचिका के साथ दो अन्य याचिकाएं भी सूचीबद्ध हैं। इन दोनों याचिकाओं में राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए समय दिया जाए। इस पर अदालत ने राज्य सरकार को जवाब के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। गौरतलब है कि गत दिनों राज्य सरकार और विवि प्रशासन ने जवाब पेश कर छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के निर्णय के आधारों को लेकर अदालत में विस्तृत जवाब पेश किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक