गोद ली हुई बुजुर्ग मां की हत्या का फरार आरोपित गिरफ्तार
काेंड़ागांव , 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना काेंड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत शामपुर नयापारा में जमीन विवाद में गाेद ली हुई बुजुर्ग मां की हत्या का फरार आराेपित काे ग‍िरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज द‍िया गया है। पीड़ित शंकर नेताम ने एक स‍ितंबर को भाभी
मां की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार


काेंड़ागांव , 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना काेंड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत शामपुर नयापारा में जमीन विवाद में गाेद ली हुई बुजुर्ग मां की हत्या का फरार आराेपित काे ग‍िरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज द‍िया गया है।

पीड़ित शंकर नेताम ने एक स‍ितंबर को भाभी सगुनाबाई नेताम के संदि‍ग्ध अवस्था में मृृत पड़ी हाेने की रिपाेर्ट पर जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण पीड़ित/गवाहों का कथन लेख किया गया। शव का पीएम कराकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। पीएम रिपोर्ट में हत्या करना उल्लेख किया गया है। सम्पूर्ण जांच पर आरोपित परसादी नेताम द्वारा अपनी मां सगुनाबाई नेताम की हत्या कर फरार होना पाये जाने से थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 291/2025 धारा 103(1) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। आरोपित परसादी उर्फ परदेशी नेताम अपनी बहन के घर ग्राम धनपुर में मिलने पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर आरोपि‍त परसादी उर्फ परदेशी नेताम ने जमीन विवाद के चलते गोद ली हुई बुजुर्ग मां की हत्या का अपराध करना स्वीकार करने एवं के उसके विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को पीड़ित शंकर नेताम साकिन शामपुर नयापारा ने मामला दर्ज कराया कि इसका भाभी सगुनाबाई नेताम (उम्र 58 वर्ष) निवासी ग्राम शामपुर अपने घर में अकेली रहती थी। इसका लड़का परदेशी नेताम 31 अगस्त को रात्रि‍ में खाना खाकर सोये थे। एक स‍ितंबर की सुबह 6 बजे करीबन इसकी भाभी मां का शव घर के पीछे मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर में कई जगह चोट का निशान थे। पीड़ित का भतीजा परदेशी नेताम घर में नहीं दिख रहा था। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में मर्ग क्रमांक 173/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत् मर्ग इंटिमेशन चाक कर गंभीरता पूर्वक बारिकी से जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया।

थाना कोण्डागांव एवं सायबर की टीम तैयार कर आरोपि‍त परसादी उर्फ परदेशी नेताम (उम्र 25 वर्ष) निवासी शामपुर नयापारा को पता साजी करने पर आरोपि‍त परसादी नेताम अपनी बहन के घर ग्राम धनपुर में मिला, जिसे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछ-ताछ में आरोपि‍त ने बताया कि 25 मई को बोर गाड़ी में काम करने बिलासपुर गया था और दिनांक 30 अगस्त को गांव में नवाखानी होने से घर आया था। 31 अगस्त को आरोपि‍त परसादी उर्फ परदेशी नेताम शराब का सेवन करने से अपने चाचा शंकर नेताम के साथ जमीन की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। बाद में घर जाने के बाद अपनी मां सगुनाबाई नेताम को बोला कि पूरा जमीन को चाचा शंकर नेताम लोग कमा रहे हैं, तुम कुछ नहीं बोलते हो बोलने पर सगुनाबाई बोली तु तो बाहर में रहता है और दारू पीता है। काम में ध्यान नहीं देता कहने पर आरोपि‍त द्वारा गुस्से में आकर अपनी मां को घर के दरवाजा के चौखट में धक्का देने से चौखट में सगुनाबाई नेताम के सिर में गंभीर चोट लगने से वहीं पर गिर गई, इसके बाद भी आरोपि‍त के द्वारा मारपीट कर सगुनाबाई की हत्या कर माैके से फरार हाे गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे