Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 03 सितम्बर (हि.स.) । आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक कुछ विशेष गाड़ियों में अस्थाई ठहराव और अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
सूचना के अनुसार, 05074 क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआं विशेष गाड़ी ऊझानी स्टेशन पर रात 9.07 बजे पहुँचकर 9.09 बजे और सिकन्दरा राव स्टेशन पर 10.25 बजे पहुँचकर 10.27 बजे छूटेगी। वापसी में 05073 लालकुआं-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण गाड़ी सिकन्दरा राव स्टेशन पर 3.28 बजे पहुँचकर 3.30 बजे और ऊझानी स्टेशन पर 4.46 बजे पहुँचकर 4.48 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार, 05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी रती के नगला स्टेशन पर सुबह 9.40 बजे पहुँचकर 9.42 बजे छूटेगी। इसके विपरीत, वापसी यात्रा में 05061 अछनेरा-टनकपुर गाड़ी 17.47 बजे पहुँचकर 17.49 बजे रवाना होगी।
त्योहारों के चलते कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं। टनकपुर-अछनेरा गाड़ी में 22 सितम्बर से 29 नवम्बर तक सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जिससे कुल 16 कोच होंगी। लालकुआं-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू विशेष गाड़ी और इसके वापसी मार्ग में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का 1 अतिरिक्त कोच शामिल किया गया है। इस प्रकार इन गाड़ियों में कुल 19 कोच लगाई जाएँगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, संजीव शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को त्योहारी सीजन में आरामदायक और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अस्थाई ठहराव और अतिरिक्त कोच से संबंधित बदलावों को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं और अपने टिकट समय पर सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार