(अपडेट )सोनारी लूटकांड : लुटेरों की दो बाइक तालाब से बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर (हि.स.)। सोनारी के वर्द्धमान में आभूषण दुकान में बुधवार दोपहर हुई लूटकांड के बाद आरोपी दलमा जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चांडिल के काठजोड़ के बड़ा तालाब से लुटेरों की दो पल्सर बाइक बरामद की गई
लूटेरे का बाइक तालाब से बरामद


पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर (हि.स.)।

सोनारी के वर्द्धमान में आभूषण दुकान में बुधवार दोपहर हुई लूटकांड के बाद आरोपी दलमा जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चांडिल के काठजोड़ के बड़ा तालाब से लुटेरों की दो पल्सर बाइक बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि लुटेरे बाइक को तालाब में डुबोकर पैदल ही जंगल की ओर भाग निकले।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में सोनारी और चांडिल थाना की पुलिस टीम के साथ खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छह लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर चांडिल की ओर भागे थे और काठजोड़ गांव पहुंचकर बाइक तालाब में फेंक दिया। इसके बाद सभी दलमा के घने जंगल में पनाह ले लिए।

पुलिस ने घटना स्थल से रिवाल्वर का चेंबर, कारतूस और खोखा बरामद किया है। तलाशी अभियान के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने की उम्मीद है। इसे लेकर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक