सेवा पखवाड़ा के जरिये समाज को और जोड़ना होगा - डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल
रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा मना रही है। भारतीय जनता पार्टी के जो व
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल


रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा मना रही है। भारतीय जनता पार्टी के जो वैचारिक अधिष्ठान थे, एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन 2 अक्टूबर को आता है भारतीय जनता पार्टी ने इस 15 दिन के कार्यक्रम को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री अग्रवाल ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों पर विश्वास रखने वाले और पिछले 11 वर्षों से जिन्होंने उन्हें लगातार कार्य करते हुए देखा है ऐसे उनके सभी समर्थकों ने तय किया है कि 17 सितम्बर को पूरे देश भर के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे । रक्तदान को लेकर पूरे विश्व भर में जो रिकॉर्ड होगा, हम उससे भी आगे बढ़ेंगे। 17 सितम्बर को हर जिले में और 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 17 सितम्बर और 2 अक्टूबर को विशेष रूप से कुछ सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित करके स्वच्छता अभियान चलाएंगे, साथ ही देश के महानगरों में जहां भूमि उपलब्ध हो सके, वहां हम नमो वन की स्थापना करेंगे और हर स्थानीय निकाय में एक नमो पार्क को विकसित करेंगे । श्री अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर से 24 सितंबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सरकारी अधिकारियों के द्वारा सरकारी केंद्रों में तो लगाए ही जाएंगे, हम समाज के अन्य चिकित्सकों के सहयोग से अधिक से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे जिसमें नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था दी जाएगी।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर को हर जिले में एक संगोष्ठी का आयोजन करेंगे और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पल आमंत्रित नागरिकों को संबोधित और अवगत कराएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी हर जिले में लगाई जाएगी। संगठन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करा रहा है जिसे अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में दिखने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री के जीवन पर लिखी गई सबसे अच्छी किताब को हम नागरिकों को शुल्क के आधार पर वितरित करने का कार्य करेंगे। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को हम भाजपा के हर बूथ पर पहले से भी कार्यक्रम आयोजित करते थे। इस वर्ष भी करेंगे। साथ ही, देश के 1033 जगहों पर बड़ी नागरिक संगोष्ठियों का आयोजन करेंगे जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और उनके विचारों को नागरिकों के बीच ले जाएंगे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ और कार्यक्रम, जैसे बच्चों के लिए चित्रकला, दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरणों का वितरण करेंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रम के लिए हमने छत्तीसगढ़ के सभी जिला कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की है। चर्चा के दौरान के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी व मुख्य प्रवक्ता सांसद संतोष पाण्डेय मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा