Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 3 सितंबर (हि.स.)। एनसीआर में बारिश के हाई अलर्ट के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में बुधवार को जनपद के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। ये कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि कक्षा 12 तक के बच्चों को छुट्टी मिली है, लेकिन सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले स्टाफ को इससे मुक्त रखा गया है। गाजियाबाद में भी स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि कल 3 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।इसमें जनपद के सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएससी समेत मदरसा बोर्ड शामिल हैं। जारी किए गए आदेश में ये कदम जनपद गौतमबुद्ध नगर में अत्यधिक बारिश के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी