Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने बुधवार को सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूट की ताज़ा घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। राय ने कहा कि सोनारी क्षेत्र में यह तीसरी वारदात है, जिससे पुलिस की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि थाने के सिपाहियों, अधिकारियों और सूचकों को सख्ती से जवाबदेह बनाया जाए। उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, ऐसे में पुलिस को चाहिए कि देर न करते हुए अपराधियों को रातभर में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करे।
विधायक ने कहा कि सोनारी में बार-बार अपराध की घटनाएं होना बेहद चिंता का विषय है। पुलिस को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि आम जनता में विश्वास बहाल हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक