Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 3 सितंबर (हि.स.)। कुन्दा थाना क्षेत्र के पांकी रोड स्थित एकता मोड़ के पास बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना में दो अन्य लाेेग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग लोहरसी में लगे साप्ताहिक बाजार कर ये वापस आ रहे थे। तब यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही कुन्दा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
स्वास्थ्य उपकेंद्र लाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बजरंगी गंझू के रूप में हुई है। घायलों की पहचान तितलंगी गांव निवासी बबलू भुंइया और बीरेंद्र भुंइया के रूप में हुई है। घायलों का प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी