प्रयागराज : डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों काे राैंदा,मौत
प्रयागराज, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों काे राैंद दिया। इस हादसे में दाेनाें की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवाें कब्जे में लेकर विध
प्रयागराज के करछना थाने की फोटो


प्रयागराज, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों काे राैंद दिया। इस हादसे में दाेनाें की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवाें कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बुधवार काे बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले रामबाबू केसरवानी (35) अपने पड़ोसी तेन्दुई गांव निवासी लालाबाबू द्विवेदी (43) के साथ बीती रात मोटरसाइकिल से घर लौटे रहे थे। दाेनाें जैसे ही करछना थाना क्षेत्र के बेला चौराहे के पास पहुंचे तभी एक डंपर ने उन्हें राैंद दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दाेनाें घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने रामबाबू केसरवानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि लालाबाबू द्विवेदी की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में करछना थाना पुलिस ने तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल