Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतम बुद्ध नगर, 3 सितंबर (हि.स.)। नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य तीन पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बुधवार काे बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय डाॅ. प्रवीण रंजन सिंह का प्रमोशन होने के बाद उन्हें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की नवीन जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखन सिंह यादव का तबादला होने के बाद उनकी जगह अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा मनीषा सिंह को प्रभारी डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है।
इसी तरह पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर शैव्या गोयल को अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन बनाया गया है। कमिश्नरेट में चर्चा है कि जल्द ही कुछ अधिकारियों और थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले जा सकते हैं।--------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी