Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुुर्ग, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं एसडीआरएफ की टीम आज बुधवार सुबह से ही तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक 12 वर्षीय बच्चा पुल पर खेलते हुए अचानक शिवनाथ नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद दो युवक योगेंद्र ठाकुर और एक अन्य साथी बिना देर किए बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गए। दोनों युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की और किसी तरह बच्चे को सुरक्षित किनारे तक ले आया, लेकिन 28 वर्षीय योगेंद्र ठाकुर इसी बीच तेज धार में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पिछले 24 घंटे से एसडीआरएफ की टीम लगातार योगेंद्र की तलाश कर रही है, लेकिन शिवनाथ नदी में पानी के तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान में भारी दिक्कते आ रही है।
एसडीआरएफ के जवान हबीब खान ने बताया कि नदी की गहराई और तेज धार के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बन गया है। एसडीआरएफ की टीम अब भी लगातार रेस्क्यू कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल