जिला स्तरीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में निर्मल बिष्ट प्रथम
बरेली, 3 सितंबर (हि.स.) । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े शास्त्रीय संगीत गायक निर्मल बिष्ट ने जिले का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शास्त्रीय संगीत प्रतियो
शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रस्तुति देते हुए निर्मल बिष्ट


बरेली, 3 सितंबर (हि.स.) । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े शास्त्रीय संगीत गायक निर्मल बिष्ट ने जिले का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन 2 और 3 सितंबर को बरेली में किया जा रहा है, जिसमें शास्त्रीय गायन, वादन, कथक नृत्य और सुगम संगीत की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं।

निर्मल बिष्ट ने 2 सितंबर को हुए शास्त्रीय गायन में हिस्सा लिया और सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अब वे मंडल स्तर पर बरेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र के विद्यार्थियों ने पहले भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पिछले वर्ष अपर्णा मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत में और नंदिनी ने तबला वादन में पुरस्कार जीते थे।

निर्मल की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय सहित समिति के सदस्यों डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. रीना पंत, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. अतुल कटियार और विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि निर्मल मंडल स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और बरेली जिले का गौरव बढ़ाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार