Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्ध नगर, 03 सितंबर (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली एक विवाहिता की मंगलवार देर रात काे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि मूलरूप से हरदोई जिले में रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी छह माह पूर्व सिमरन (19) के साथ हुई थी। वह नोएडा के छलेरा गांव में रहते थे। पति के मुताबिक बीती रात को पत्नी सिमरन घर में बेहाेश अवस्था में मिली। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए विनायक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी