झुमरीतिलैया के झरनाकुंड धाम की बदलेगी सूरत : डॉ नीरा
कोडरमा, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के झुमरीतिलैया से सटे झरनाकुंड धाम की सूरत बदलने वाली है। झुमरीतिलैया स्थित तिलैया बस्ती से झरनाकुंड धाम तक लगभग 4.7 किमी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं धाम परिसर का भी विकास होगा। स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव की पहल
Neera


कोडरमा, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के झुमरीतिलैया से सटे झरनाकुंड धाम की सूरत बदलने वाली है। झुमरीतिलैया स्थित तिलैया बस्ती से झरनाकुंड धाम तक लगभग 4.7 किमी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं धाम परिसर का भी विकास होगा। स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव की पहल से सरकार से निर्माण कार्य की स्वीकृति और निविदा निस्तारण के बाद अब जल्‍द कार्य शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में विधायक डॉ नीरा यादव ने बुधवार को बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से उक्त कार्य के लिए निकाली गयी निविदा का निस्तारण कर लिया गया है। कुल तीन करोड़ 55 लाख की लागत से अलकतरा और पीसीसी सड़क निर्माण एवं झरनाकुंड धाम परिसर में भी पीसीसी सडक का निर्माण किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी और परिसर के विकास को भी गति मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि हर वर्ष झरनाकुंड से जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ध्वजाधारी धाम पहुंचकर भगवान भोले को जलाभिषेक करते हैं।

इधर, विधायक ने यह भी बताया कि जेजे कॉलेज से मेघातरी तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। गत दिनों हुए कई सड़क हादसे और इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखने, एनएचएआई के अधिकारियों से बात करने के बाद गड्ढों को भरने और मरम्मती का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर