Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा 3 सितंबर (हि.स.)। नवादा कौआकोल स्थित जेपी आश्रम परिसर अवस्थित राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल नवादा के बैनर तले बुधवार को प्राकृतिक खेती परियोजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम सह किसान गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. जयवंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। किसानों को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि किसान भाई रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग करें और तरल खाद सहित प्राकृतिक तरीकों को अपनाएँ। इससे धरती माता को बीमार होने से बचाया जा सकता है। केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. जयवंत कुमार सिंह ने बीजामृत,घनमृत आदि की तैयारी व प्रयोग की विधि तथा उनके लाभों को विस्तार से समझाया।
मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने कहा कि प्राकृतिक खेती से कृषि लागत में भारी कमी लाई जा सकती है और यह कई फसलों के लिए लाभकारी है। इस अवसर पर कौआकोल प्रखंड के दुर्गम इलाकों दनियाँ,रानीगदर,झरनवां,करमाटांड़,भिखोमोह,रजवरिया,चड़रा आदि क्षेत्रों से आए किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रविकांत चौबे,शशांक शेखर सिंह,सुमिताप रंजन,अनिल कुमार,विकास कुमार,धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन