Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 03 सितंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के अधिकांश जिलों तथा सौराष्ट्र में 4 से 7 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में राहत निदेशक की अध्यक्षता में गांधीनगर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुजरात में आगामी सप्ताह के दौरान बारिश की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रीजन-वाइज डैम में पानी के भंडारण की स्थिति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि राज्य के 206 जलाशयों में से 111 जलाशय हाई अलर्ट, 27 जलाशय अलर्ट तथा 09 जलाशय वार्निंग स्तर पर हैं। इसके अलावा सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अधिकारी ने सरदार सरोवर स्टोरेज के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि मानसून के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 12 टीम और एसडीआरएफ की 20 टीम अलग-अलग जिलों में तैनात की गई हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की एक टीम रिजर्व भी रखी गई है।
बैठक में राहत निदेशक ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, मानसून में संभावित बारिश की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने की बात भी कही।
बैठक में गुजरात जलापूर्ति बोर्ड, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड, सेंट्रल वाटर कमीशन, इसरो, जीएसआरटीसी, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क और भवन विभाग, ऊर्जा, इंडियन आर्मी, पंचायत, शहरी विकास तथा पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad