Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बुधवार को जाखल क्षेत्र के घग्गर व आसपास के गांवों का दौरा कर बारिश से हुए जलभराव और घग्गर नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सांसद बराला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डटे हुए हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहां पंपिंग सेट सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा अमला दिन-रात सक्रिय है और नागरिकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस आपदा जैसी स्थिति से निपटने में प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवक भी सहयोग कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों को सक्रिय किया गया है और वह अपने क्षेत्र में जलभराव से बचाव के उपायों पर काम कर रहे है। सांसद बराला ने किसानों से कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और फसल क्षति के मामलों में सरकार अवलोकन करेगी और किसानों को राहत देंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा