Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 3 सितंबर (हि.स.)। ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान डॉ रहमान चौक सहरसा बिहार के संस्थापक एवं मिथिला व कोशी क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा जी के अनुसार संसार के पालनहार भगवान विष्णु के अनंतता का बोध कराने वाला एक कल्याणकारी व्रत अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। भाद्र शुक्लपक्ष की चतुर्दशी,अनंत चतुर्दशी के नाम से मनाया जाता है।
अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर यानि शनिवार को है।स्कंद पुराण,ब्रह्म पुराण, भविष्यादि पुराणों के अनुसार यह व्रत भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है।इस दिन भगवान विष्णु की पूजन एवं कथा होती है।
अनंत चतुर्दशी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा जी ने बताया है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा,कथा एवं व्रत का विशेष महत्व है एवं अनंत प्रभु के धागो क़ो भी हाथ में बाँधा जाता है एवं प्रसाद ग्रहण किया जाता है।इस दिन भगवान का कीर्तन एवं प्रभु नारायण का नाम यथासाध्य लेना अत्यंत सुख दायी एवं फलदायी होगा।इसी दिन 27 अगस्त से प्रारम्भ हुई गणेश पूजा का समापन एवं प्रतिमा का विसर्जन भी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार