Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में आगामी 6 सितंबर तक भारी बारिश होने का पूर्वामुमान लगाया है।
बुधवार को भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी बुलेटिन में राज्यव्यापी बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली की भी चेतावनी दी गई है। सुंदरगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जहां 7 से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बालांगीर, नुआपाड़ा और कोरापुट जिलों में पीली चेतावनी जारी की गई है, जहां कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने लोगों से बिजली गिरने और भारी बारिश के कारण जलभराव और व्यवधानों के प्रति सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने और लोगों से सावधानी की सलाह दी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो